मंगलवार को नामांकन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन 22 से 27 मार्च तक होंगे। सभी प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय नेताओ की भी मौजूदगी हो सकती है।
लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम के नामांकन की तिथि भी पार्टी के द्वारा घोषित कर दी गई है। टिहरी लोकसभा सीट पर 26 मार्च को माला राजलक्ष्मी शाह नामांकन करेंगे। वही अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 22 मार्च को अजय टम्टा नॉमिनेशन करेंगे। हरिद्वार में 22 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन नामांकन करेंगे। 23 मार्च को जनसभा आयोजित की गई है। नैनीताल लोकसभा सीट पर अजय भट्ट 27 मार्च को नामांकन करेंगे तो पौड़ी लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी 26 मार्च को नामांकन करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पांचो लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामांकन के समय मौजूद रहेंगे।