उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

हरिद्वार में हरकी पैड़ी के सामने पुल के नीचे लटकी यूपी रोडवेज की बस… यात्री में मची चीख-पुकार

यूपी रोडवेज की मुरादाबाद डिपो की बस संख्या UP 21 AN-3497 करीब 30 से अधिक यात्रियों को लेकर मुरादाबाद से देहरादून जा रही थी। इस दौरान हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई।
हादसे में बस के चालक सहित पांच यात्री घायल हो गए। एक महिला की रीढ़ की हड्डी में चोट आने के चलते उसे गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं, बस की चपेट में आकर दिल्ली के यात्रियों की एक कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस रविवार की शाम करीब चार बजे हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे से देहरादून के लिए निकली थी। हाइवे पर सीसीआर के सामने पंतद्वीप पार्किंग कट पर चालक नरेश नियंत्रण खो बैठा और बस पलट कर पार्किंग के अंडर पास पर लटक गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े।

सूचना पर नजदीक की रोडीबेलवाला चौकी से प्रभारी यशवीर नेगी व अन्य पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर घायलों और यात्रियों को जल्दी-जल्दी बाहर निकाला। बस की चपेट में आकर पार्किंग के बाहर खड़ी दिल्ली के यात्रियों की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बस में लगभग 35 से 40 सवारियां बैठी थीं।

20-25 यात्री घायल हो हुए है । घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। बस को बाहर निकलवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker