उत्तराखंड

सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून आपदा प्रभावितों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध- ललित जोशी

सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज ने केदारनाथ आपदा प्रभावित बच्चों के साथ मनाया ईगास

देहरादून।  विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून द्वारा केदारनाथ आपदा प्रभावित बच्चों व उनके परिजनों के साथ ईगास पर्व मनाया। पुनरूत्थान के साथी के रूप में आपदा प्रभावितों के लिए काम कर रही है धाद संस्था के सहयोग से 2013 केदारनाथ आपदा एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आपदा प्रभावित बच्चे दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर देहरादून पहुंचे थे। प्रथम दिन राजभवन में उत्तराखण्ड के राज्यपाल (रिटा.) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बच्चों से मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। वहीं दूसरे दिन सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुफ ऑफ कॉलेज देहरादून द्वारा इन बच्चों का स्वागत सत्कार किया। सीआईएमएस कॉलेज द्वारा अपने परिजनों के साथ आए इन बच्चों को देहरादून के विभिन्न स्थानों में शैक्षणिक भ्रमण कराया। तो वहीं कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। बुधवार 13 नवंबर की शाम बच्चों के लिए सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें आपदा प्रभावित बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। और भैलो खेलकर अपनी खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी बच्चों को ईगास पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुनरूत्थान के साथी के रूप में केदारनाथ ही नहीं बल्कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र का आपदा प्रभावित बच्चा उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वह आपदा प्रभावितों के परिजनों का आश्वसत कराना चाहते हैं कि हमारा संस्थान आपदा प्रभावितों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। ललित जोशी ने कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों के बच्चे अगर उच्च शिक्षा के लिए के यहां पहुंचते तो हमारा संस्थान उन्हें नि:शुल्क उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे व आपदा प्रभावित परिवारों के बच्चे हमारे संस्थान से नि:शुल्क उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जी.एम.एस. राणा, यूसर्क की निदेशक प्रो. अनीता रावत, स्वास्थ्य निदेशक उत्तराखण्ड डॉ. आशुतोष सयाना, संयुक्त निदेशक विधि गिरीश चन्द्र पंचोली, डोर फाउंडेशन की संस्थापक संयोगिता केडिया, आरोग्यम मेडिकल कॉलेज से चेयरमैन संदीप केडिया, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन राजकुमार शर्मा, धाद संस्था के महासचिव तन्मय मंमगाई, धाद पुनरूत्थान के प्रभारी संयोजक जगमोहन सिंह रावत, हंस फाउंडेशन के सोशल मीडिया प्रभारी वीरू जोशी, ओहो रेडियो के संस्थापक कवीन्द्र सिंह मेहता, लोकगायक रोहित चौहान, मनोज सामंत, सीआईएमएस एंड य़ूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, डायरेक्टर रमेश चन्द्र जोशी, केदार सिंह अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी मेजर (रिटा.) ललित सामंत, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की प्रधानाचार्या डॉ. चारू ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं 500 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker