पिथौरागढ़ मुख्यालय से 15 किमी दूर गुरना के पास एक वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरा। जिला प्रशासन सहित, SDRF, पुलिस व राहत टीम मौके पर। अब तक 2 शव मिलने व एक लापता की सूचना। खाई इतनी गहरी है कि ना गाड़ी का पता चल पाया है ना अन्य और लोगों का। खोजबीन जारी।
हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आ रही स्विफ्ट कार गुरना के निकट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पिथौरागढ़ के दो चचेरे व्यापारी भाइयों की मौत पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीसरा व्यक्ति लापता लापता बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व कर्मियों सहित स्वयं जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। चार घंटे की मशक्कत के बाद शव खाई से निकाले गए।
र्घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। एसडीआरएफ, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फोन लोकेशन के आधार पर गहरी खाई में खोजबीन शुरू हुई तो व्यापारी नीरज सौन(38) और उनके चचेरे भाई धीरज सौन(25) के शव गहरी खाई में पड़े मिले। परिजनों ने बताया कि कार में उनके साथ उनका भांजा सुरेश(27) निवासी घिंघरानी भी था। देर रात तक खोजबीन के बाद भी सुरेश का पता नहीं लगा। पांच घंटे की मशक्कत के बाद गहरी खाई में कार दिखाई दी। लापता सुरेश की तलाश की जा रही है।