आज सुबह व्यासी में एसडीआरएफ को सूचना मिली कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा एक ट्रक UK07-TA4601 जिसमें 9 लोग सवार थे, बद्रीनाथ हाइवे पर भरपूर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम आरक्षी संतोष रावत के के नेतृत्व में घटनास्तल पर पहुंची।
रेस्क्यू टीम द्वारा गहरी खाई में से रोप स्ट्रेचर की सहायता से 7 घायलों का सफल रेस्क्यू किया। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में 2 मृतकों के शव भी बरामद किए गए।
घायलों में राहुल सैनी, दिनेश कुमार,मोहित, सतीश, विपिन, वीरेंद्र, सभी नजीबाबाद के रहने वाले हैं साथ ही हरिद्वार निवासी उमेर भी घायल है।