उत्तराखंडऊधमसिंह नगरहल्द्वानी

उत्तराखंड: यहां तूफान में कार पर पेड़ गिरा, हाईकोर्ट के अधिवक्ता की दर्दनाक मौत

मंगलवार देर शाम प्रदेशभर में मौसम बिगड़ने से जगह-जगह पेड़ गिरने से हुए हादसों कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कइयों के घायल होने की खबर है। वहीं हल्द्वानी के रामपुर रोड पर मानपुर पश्चिम में चलती कार पर एक विशालकाय पेड़ गिरने से कार सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की मौत हो गई।

उत्तराखंड : खाई में गिरी 40 यात्रियों से भरी रोडवेज बस, कार को बचाने के चक्कर में यहाँ हुआ हादसा

जानकारी के लिए आपको बताते चलें इस तूफानी आंधी में कई पेड़ धराशाई हो गए और बिजली का पोल भी तार समेत टूटकर सड़क पर जा गिरा जिससे घटनास्थल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम लग गया।पेड़ गिरने से शहर में जगह-जगह यातायात प्रभावित रहा। 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चले तूफान से बिजली पोल, लाइनें ध्वस्त हो गईं, जिसके चलते पूरे शहर में अंधकार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिसमें काफी मशक्कत के बाद वाहनों का आवागमन सुचारू करवाया। वही इस भयावह हादसे में विशालकाय पेड़ की चपेट में आई बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने कटर से कार के कई हिस्सों को काटकर शव को बाहर निकाला जा सका।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तनुज सेमवाल नैनीताल हाईकोर्ट बार काउंसिल कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य थे तनुज पौड़ी के रहने वाले थे और उनकी बेटी रुद्रपुर में रहती है। परिवार नैनीताल के नैनागांव में रहता है। बताया जा रहा है संभवता अपनी बेटी से मिलने के लिए रुद्रपुर जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker