आपको बता दें कि यह किराया बढ़ोतरी हाईवे पर टोल टैक्स की वजह से हुआ है। इसके साथ ही डीजल पेट्रोल के दाम भी आसमान छू गए हैं। अगर सीधी बात करें तो इसका सारा भार अब आम आदमी के जेब पर ही पड़ेगा।
टोल टैक्स के चलते उत्तराखंड रोडवेज बसों का बढ़ा किराया, पर्वतीय क्षेत्रों में सफर करने में मिलेगी राहत।
शादी का सामान ले जा रहा वाहन देर रात गहरी खाई में जा गिरा,,,तीन की मोत
अगर बात करें देहरादून दिल्ली रूट पर चलने वाले वोल्वो और साधारण बसों के किराए की तो इसमें 10रूपये की वृद्धि हुई है। जिसमें साधारण बस का किराया 5रूपये बढ़ाया गया । अगर बात करें देहरादून फरीदाबाद गुरुग्राम चंडीगढ़ रूट की तो इसमें 10 से 20रूपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अगर लोकल में बात करें तो हरिद्वार देहरादून के बीच 5रूपये की बढ़ोतरी से यात्रा महंगी हो जाएगी।
देहरादून से दिल्ली का किराया
बस – पुराना किराया-नया किराया
साधारण बस– 350 रुपये- 360 रुपये
जनरथ/एसी – 494 रुपये-500 रुपये
वाल्वो– 799 रुपये- 809 रुपये