उत्तराखंड : आफत बनकर बरसी बारिश, नींद में था परिवार.. भरभराकर गिरा मकान, पति-पत्नी की मौत
इन दिनों देश भर में बारिश ने कहर भरपाया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वही पहाड़ जाने वाले कई मार्ग बंद है। अब खबर काशीपुर से आ रही है। जहां कुंडा थाना के गांव मिस्सरवाला में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवती घायल हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। छत गिरने के पीछे लगातार हो रही बारिश का कारण बताया जा रहा है।
‘अपणि सरकार’ नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ… बस घर बैठे ऐसे होंगे आपके काम
यह हादसा शनिवार देर रात करीब दो बजे का है। जब परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। उस वक्त बाहर झमाझम बारिश हो रही थी। मृतकों को यह नहीं पता था कि आज की रात उनके लिए अंतिम रात होगी। बताया जा रहा है कि पहले दीवार गिरी और उसके साथ ही छत गिर गई। जिससे पति और पत्नी छत के नीचे दब गए। छत के नीचे दबे रहने की वजह से मोहम्मद नासिर उम्र 65 और उनकी पत्नी मोहमद्दी उम्र 60 ने दम तोड़ दिया।
इस हादसे में एक 18 साल की युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना पर पहुंचे कुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल और तहसीलदार यूसुफ अली ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।