ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में आज corona ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब मामले 500 पार…
उत्तराखंड में आज 505 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही 119 लोग कोरोनावायरस से रिकवर भी हुए। इस वक्त उत्तराखंड में 1000 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं। राज्य में अभी तक कुल 3 लाख 46 हजार 468 कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं। बात करें कोरोनावायरस से अब तक हुई कुल मौतों की, तो इस खतरनाक संक्रमण के कारण राज्य के 7420 लोगों की जान गई है।
बुधवार को कोविड को लेकर मंत्रिमंडल में गहन चर्चा की गई। देहरादून में लगातार बेलगाम हो रहे कोविड को देखते हुए। 11 बजे के बाद के कर्फ्यू को बढ़ाकर अब 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किया गया। मॉस्क और सेनिटाइजर को किया गया अनिवार्य। अगले एक दो दिनों में सरकार करेगी कोविड पर बड़ी बैठक।
यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर 20 मीटर खाई में गिर गई रोडवेज बस
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में अचानक 253 corona संक्रमित मिल गए, जिसने स्वाथ्य विभाग के होस उड़ा दिए है। वही अल्मोड़ा में 5,उधम सिंह नगर में 37 मामले मिले है। जबकि हरिद्वार में 64,नैनीताल में 55, बागेश्वर में 9, टिहरी में3, पौड़ी में 60 और चमोली में 5,चंपावत में 3, पिथौरागढ़ में 6,रुद्रप्रयाग में 1, उत्तरकाशी में 2 केस सामने आए।