केदारनाथ यात्रा मुख्य पड़ाव पर जमकर चले लाठी-डंडे ,श्रद्धालुओं और कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सीतापुर स्थित पार्किंग में कर्मचारियों और यात्रियों के बीच गाली-गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जो मारपीट व लट्ठबाजी तक पहुंच गया।
सोनप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पार्किंग ठेकेदार सहित घटना में शामिल लोगों को कोतवाली ले आए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में दीपक चंद्र, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र कोहली, सुदर्शन चंद्र और दुर्गेश निवासी रुद्रप्रयाग जनपद को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण मामले में पार्किंग ठेकेदार की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके लिए उन तीर्थ यात्रियों को खोजा जा रहा है, जिनके साथ घटना हुई। उनसे पूरे प्रकरण की जानकारी ली जाएगी।