उत्तराखंड के पौड़ी जिला मुख्यालय पौड़ी में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर बवाल हुआ.
लोगो के बीच धक्का-मुक्की भी हुई और जूते-चप्पल भी चलते रहे। हंगामे की शुरुआत एक कार्यकर्ता द्वारा महिला श्रमिकों पर की गई अभद्र टिप्पणी से हुई। इस पर महिला कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। इसी दौरान कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई। अभद्र टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता पर महिला कार्यकर्ताओं ने चप्पल फेंकनी शुरू कर दी। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार पौड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक हुई.
पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष बिंद्रा ने कहा कि समीक्षा बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में हंगामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार के भीतर एक मामला है, जिसे सुलझा लिया गया है. जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा ने बताया कि नाराज कार्यकर्ताओं को समझा दिया गया है.