यहां रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी,30 से 35 लोग थे सवार, सभी यात्री सुरक्षित
रुद्रप्रयाग के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। जानकारी करने पर सवारियों व बस कंडक्टर से पूछताछ करने पर पता चला कि रोडवेज बस द्वाराहाट से देहरादून जा रही थी। जिसमें करीब 30 से 35 सवारियां बैठी हुई थी। मौके पर सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर अन्य वाहनों से यथा स्थान भेजा जा रहा है।
कुछ सवारियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं व गंभीर दशा में कोई व्यक्ति नहीं है। इस दौरान नरकोटा में पुल निर्माण व रेल लाइन परियोजना के काम में लगे मजदूर व कर्मचारियों के सहयोग से बस में सवार सभी सवारियों को बाहर निकाला गया।
घटना के बाद से ही वाहन चालक लापता है। जिस जगह पर यह हादसा हुआ। वहां हाईवे के निचले छोर पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। मिट्टी के ढेर के ऊपर से ही वाहन हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि मिट्टी के ढेर ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बस खाई में गिर सकती थी।