बागेश्वर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुख्य कृषि अधिकारी के आवास पर फायरिंग करने वाला उनका ड्राइवर ही निकला। दरहसल, डाइवर अवकाश के दिन भी ड्यूटी करने से तनाव में था। जिसे लेकर दो दिन पहले भी फोन पर अधिकारी से उसकी कहासुनी हुई थी। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यहाँ पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को फोन कर कहा-दोनों जा रहे हैं बहुत दूर
सोमवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि पांच फरवरी 2023 को वादी मुख्य कृषि अधिकारी सुघर सिंह वर्मा पुत्र स्व. दीनदयाल वर्मा स्थाई निवासी कानपुर रोड लखनऊ हाल स्थानीय आवास चौरासी की प्राथमिकी दी। चार फरवरी 2023 की रात उनके कमरे में उनका वाहन चालक उमेश सिंह कनवाल गया। उसने गालीगलौज की और जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने पुलिस (Police) को दी तहरीर में बताया है कि बीती रात 10 से साढ़े दस बजे के बीच किसी ने उनका मुख्य दरवाजा खटखटाया। वह भीतर के कमरे में थे, उनके उठने तक एक के बाद एक दो फायर किए गए हैं। संयोग से उन्हें नुकसान नहीं हुआ, वर्ना जिस तरह से जाली तोड़कर गोली अंदर मारी गई है, उससे अप्रिय घटना हो सकती थी। घटना के बाद कृषि अधिकारी ने सीओ शिवराज सिंह राणा को फोन और 112 में भी सूचना दी। सीओ राणा ने तत्काल कोतवाली को सूचित कर दिया था. इधर कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।