उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश में गंगा में तैरते वक्त नदी में डूबा युवक, SDRF टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हरियाणा से ऋषिकेश घूमने दोस्तों के साथ आया युवक गंगा में डूब गया। घटना शनिवार देर रात की है। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। युवक प्रदीप (34) पुत्र सतबीर सिंह ग्राम कनोह, थाना अग्रोहा, जिला हिसार हरियाणा अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। देर रात सभी दोस्त लक्ष्मणझूला के पास गौ घाट पर घूम रहे थे। इस दौरान प्रदीप गंगा में तैरने लगा, लेकिन तेज बहाव के कारण वह अपना संतुलत खो बैठा और गहरी पानी में डूब गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची टीम ने रातभर युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया है। युवक एसडीएफसी बैंक में कार्यरत है। घटना की सूचना लगते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। युवक की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker