
बुधवार को सचिवालय में सीएम धामी की कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा समेत तमाम मंत्री मौजूद रहे। सतपाल महाराज और धन सिंह रावत वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में बैठक के शुरू होते ही सबसे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवकार भट्ट को दो मिनट का मौन रख कैबिनेट ने श्रद्धांजलि दी।
कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग का 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा। रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक महिला कर्मकारों को काम करने की आजादी है। उनकी लिखित सहमति के बाद सुरक्षा देनी होगी। यह श्रम विभाग का मामला है।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण के लेखा-जोखा 2024-25 को विधानसभा पटल पर रखने की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा अभियोजन विभाग के ढांचे के पुनर्गठन पर भी मुहर लगी, जिसके तहत 46 नए पद सृजित किए जाएंगे। इसके अलावा देहरादून में प्रस्तावित मेट्रो नियो प्रोजेक्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
दुकान और आस्थापन अध्यादेश के तहत इसकी तीन धाराओं में संशोधन होगा। इससे छोटे प्रतिष्ठानों पर असर नहीं पड़ेगा। बड़े प्रतिष्ठानों को नियम लागू करने होंगे। शिक्षा विभाग में उदयराज इंटर कॉलेज काशीपुर व अन्य मामले में पुनः परीक्षण का फैसला लिया गया। चयन प्रोन्नत वेतनमान मामले में अतिरिक्त वेतन वृद्धि मामले में परीक्षण।
मानव-वन्यजीव संघर्ष में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस संबंध में सीएम की पूर्व घोषणा पर कैबिनेट ने औपचारिक मंजूरी दे दी है। घायल व्यक्तियों के उपचार का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के सिलेबस में स्वास्थ्य और स्वच्छता को शामिल करने पर मुहर लगाई है। एक साल पहले परिवहन विभाग में चयनित हुए 24 अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। शिक्षा विभाग में उदयराज इंटर कॉलेज काशीपुर और अन्य मामले में पुनः परीक्षण का फैसला लिया गया है।




