
रुद्रपुर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने नशे में धुत होकर अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
मोहनपुर नंबर एक गांव में गुरुपद विश्वास (60) पत्नी माधुरी, बेटे कन्हई और सुमंत के साथ रहते थे। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है और बड़ा बेटा सोमनाथ अपनी पत्नी के साथ गांव में ही अलग रहता है। गुरुपद मजदूरी कर जीवनयापन करता था जबकि मझला बेटा कन्हई भी मजदूरी करता है।
बुधवार की रात कन्हई का गांव में विवाद हो गया था। बेटे के बुलाने पर पिता वहां पहुंच गया था। विवाद का निपटारा कर दोनों पिता-पुत्र शराब के नशे में घर आए थे। दोनों के बीच झगड़े के बाद हाथापाई हो गई थी।
गुरुपद की पत्नी माधुरी ने बताया कि पति और बेटे के बीच हाथापाई हो गई थी। इस दौरान कन्हई विश्वास ने पिता गुरूपद पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में परिजन घायल को अस्पताल लेकर गए। गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। बीते दिन इलाज के दौरान गुरूपद की मौत हो गई।