
राजधानी देहरादून में प्रेमनगर के बिधौली में एक शादीशुदा युवक 13 साल की नाबालिक किशोरी के साथ कई माह तक दुष्कर्म करता रहा।
नाबालिक किशोरी के परिवार को इसकी जानकारी उसके गर्भवती होने पर हुई। किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि पीड़ित किशोरी कुछ माह पहले तक परिवार के साथ बिधौली में किराये पर रहती थी। वह कक्षा छह की छात्रा है। उसके पिता दिव्यांग हैं और मां कामकाज करके परिवार का भरण-पोषण करती है।