
देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने घर के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है। पटेलनगर क्षेत्र के बंजारावाला में दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़े मोहिम (25) पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुन इलाके में हड़कंप मच गया।
लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
कोतवाली पटेलनगर प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया है कि दो युवकों ने मोईन के दाहिने हाथ के ऊपर गोली मारी है। युवक का अस्पताल ने इलाज चल रहा है और वर्तमान में युवक की हालत सामान्य है।