
उत्तरकाशी ज़िले के आराकोट बंगाण क्षेत्र में एक पागल कुत्ते द्वारा काटी गई गाय का दूध पीने से क्षेत्र के 17 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। ग्रामीणों को तब होश आया जब पता चला कि जिस गाय का दूध वे लगातार पी रहे थे उसे कुछ दिन पहले पागल कुत्ते ने काट लिया था और उसकी मौत हो चुकी है। इस जानकारी के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई।
सभी ने अस्पताल की दौड़ लगा दी, लेकिन दुर्भाग्य ग्रामीणों को नजदीकी अस्पताल में उपचार नहीं मिला पाया। जिस पर उन्हें दूसरे जिले के अस्पताल जाकर इंजेक्शन लगानी पड़ी। वहीं, मामले ने तूल पकड़ा तो आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध करवाई गई।
सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिनों पहले आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम पंचायत पावली के डेलून गांव में एक पागल कुत्ते ने एक ग्रामीण की 2 गायों को काट दिया था। जिसमें एक दुधारू गाय भी शामिल थी, लेकिन ग्रामीण उस गाय का दूध पीते रहे। इसी बीच गांव के 17 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को लेकर प्रशासन से व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। स्थानीय चिकित्सक डॉक्टर नीतेश का कहना है कि जैसे ही ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली, तत्काल इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए और आगे भी चिकित्सा सहायता दी जाती रहेगी।