देहरादून हरिद्वार हाइवे पर बड़ा हादसा । देहरादून के कुंआवाला के पास तीन वाहनों के आपस में टकराए जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे की है। जहां पर एक वाहन अपनी लाइन से हटकर दूसरी लाइन में अचानक आ गया और यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में छह लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून के दून अस्पताल भेजा गया है।
वाहन संख्या UK07BQ7778, Uk13TA1565 और UK06AC 6499 की आपस में जबरदस्त टक्कर होने पर देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने तुरंत दुर्घटना के शिकार लोगों को बहार निकाला । वही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा हे वाहन संख्या Uk13TA1565 में सवार सात लोगों में 02 बच्चे 03 पुरुष 02 महिलाएं थीं। जिनमे एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चे की मौके पर ही मृत्यु की सूचना मिली है । वही दोनो वाहन में सवार दो लोग घायल है। इस दुर्घटना में घायल की कुल संख्या 06 है। जिन्हे 108 की मदद से अस्पताल भेजा दिया गया है।