उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, 14 लोगों की गई जान: सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर से सभी को दहला कर रख दिया है. इस सड़क हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल कई लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है। 9 घायलों का उपचार रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा ड्राइवर की आंख लगने से हुआ। टेम्पो ट्रैवलर देर रात दिल्ली से 26 यात्रियों को लेकर रुद्रप्रयाग की ओर चला था। जैसे ही टेम्पो ट्रैवलर रेंतोली के पास पहुंचा तभी ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई। जिससे ड्राइवर टेम्पो ट्रैवलर पर नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद टेम्पो ट्रैवलर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन चारधाम यात्रा का नहीं था। इसलिए वाहन का ट्रिप कार्ड नहीं बनाया गया था। साथ ही यात्रियों का पंजीकरण भी नहीं था। ट्रिप कार्ड व पंजीकरण की बाध्यता सिर्फ चारधाम वाहनों व यात्रियों के लिए है। बताया जा रहा है कि जब ब्रहमपुरी में वाहन को पंजीकरण जांच के लिए रोका गया तो चालक ने चोपता तुंगनाथ ट्रिप पर जाने की बात कही। जिस पर वाहन को चेक पोस्ट से छोड़ दिया गया। वाहन में सभी सवार युवा थे। जो चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला की ट्रिप पर पर निकले थे। वाहन हरियाणा का था। जिसका एक साल पहले ही पंजीकरण किया गया था। वाहन के सभी दस्तावेज पूर्ण थे। वाहन में यात्री दिल्ली से बैठाए गए थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker