उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून : जाम से मिलेगी मुक्ति..ISBT से रिस्पना पुल तक सड़क का होगा चौड़ीकरण

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जाम की परेशानी से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गई है. बता दें कि लंबे समय से अधर में अटके देहरादून आईएसबीटी -रिस्पना सड़क चौड़ीकरण का कार्य फिर से शुरू होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता नियोजन केपी उप्रेती ने बताया कि इस सड़क पुनः टेंडर हो चुकी है। सड़क के चौड़ीकरण का काम मई के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। रोड के चौड़ीकरण से यात्रा आसान बनेगी, हादसों में कमी आएगी। लोग जाम में फंसे बिना शहर में एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे‌।

दरअसल, आईएसबीटी से रिस्पना पुल तक की यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन शहर में यह सड़क काफी संकरी और खतरनाक भी है। आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस सड़क पर ट्रैफिक की बात करें तो शहर की सबसे ज्यादा व्यस्ततम रहने वाली सड़कों में से एक है। देहरादून शहर और सहारनपुर से पहाड़ पर जाने वाले तमाम वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं। आपको बता दें की देहरादून आईएसबीटी से रिस्पना पुल तक चौड़ीकरण का काम सबसे पहले साल 2012 में शुरू किया गया था।

एमएस धोनी is Back: Sir रवींद्र जडेजा ने छोड़ी CSK की कप्तानी, फिर धोनी के हाथ में कमान

लेकिन सड़क का कार्य कर रहे कांट्रेक्टर ने इस कार्य को बजट कम बता कर बीच में ही छोड़ दिया इसके बाद वर्ष 2019 तक इस सड़क के चौड़ीकरण के कार्य का मामला कोर्ट में ही लटका रहा। उसके बाद लोक निर्माण विभाग की एनएच विंग ने सड़क के चौड़ीकरण का काम दोबारा शुरू किया लेकिन काम शुरू होने के कुछ ही दिन बाद ही यह सड़क घोटाले की भेंट चढ़ गई। खुलासा हुआ कि इस सड़क पर काम करने वाले कॉन्ट्रैक्टर ने विभाग को फर्जी बैंक गारंटी दी थी, जिसके बाद एक बार फिर इस सड़क काम रुक गया। अब तीसरी बार फिर से सड़क चौड़ीकरण का कार्य मई के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker