Rishabh Pant Car Accident : बाल-बाल बचा धाकड़ बल्लेबाज… दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा , कार में लगी आग
Rishabh Pant Car Accident : ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। उनकी कार डिवाइडर से टकराई है। हादसे के बाद कार में आग लग गई। गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत को बाहर निकाला गया। उनके सिर और पैर में चोट लगी है। हादसे के बाद पंत की हालत स्थिर बनी हुई है।
देहरादून : FRI 15 जनवरी तक बंद..यहां बच्चों के साथ घूम रही मादा गुलदार
बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह छुट्टियां मनाने अपने घर रुड़की जा रहे थे। नारसन बार्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई। उनकी मर्सिडीज कार सड़क किनारे लगे रेलिंग को तोड़ते हुए खंभों से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद उनकी कार में आग लग गई। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल ले जाया गया। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। उधर, हादसे के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार भी अस्पताल पहुंचकर पंत का हाल जाना.