
उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों के अनुसार मसूरी आने वाले पर्यटकों के पंजीकरण के लिए पोर्टल तैयार किया है। इसमें मसूरी आने से पहले पर्यटकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया है। राज्य पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि पंजीकरण प्रणाली के कार्यान्वयन के साथ, अब पर्यटकों की संख्या का सटीक मूल्यांकन किया जाएगा और इसके माध्यम से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सकता है।
इस व्यवस्था के तहत मसूरी आने से पहले पर्यटकों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता के नियम को पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से शुरुआत में कुछ लचीला रखा जाएगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के क्रम में पर्यटन विभाग ने इसके लिए एक रूपरेखा तैयार की है। जिसके तहत पर्यटकों को चारधाम की तरह ही यहां आने से पहले भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, हालांकि होटल और होमस्टे व्यवसायियों की भी इसमें जिम्मेदारी तय की गई है। रजिस्ट्रेशन के नियम का ख्याल पर्यटकों के अलावा व्यवसायियों को भी रखना होगा।
पंजीकरण के आंकड़े लाइव होंगे, जिससे पुलिस व प्रशासन को भीड़ व यातायात नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा मसूरी के सभी प्रवेश द्वार पर आटोमैटिक नंवर प्लेट रिकगनीशन कैमरे (एएनपीआर) लगाए गए और चेक प्वाइंट बने हैं।