उत्तराखंड: सहायक लेखाकार के 661 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है..
इन पदों के लिए उम्र सीमा 21 साल से 42 साल तक रखी गई है, वहीं इन पदों के लिए UKSSSC के तहत पहले आवेदन करने वालों को 1 साल उम्र में छूट भी दी जाएगी, वेतनमान 29,200 से 92,300 का है। इस पद के लिए लिखित और टाइपिंग की परीक्षा होगी, अधिक जानकारी के लिए आप www.psc.uk.gov.in वेबसाइट को देख सकते हैं।
मसूरी: होटल की पार्किंग से खाई में कूदा हरियाणा का कार चालक.. हुई मोत
सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आयोग ने लेखा परीक्षक के 228 पदों पर भर्ती का अधियाचन कुछ कमियां होने के चलते शासन को लौटा दिया है। राज्य लोक सेवा आयोग अपने भर्ती कैलेंडर के हिसाब से भर्तियां निकाल रहा है। इस कड़ी में आयोग को सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 891 पदों पर भर्ती निकालनी थी, लेकिन शुक्रवार को आयोग ने केवल सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है।
आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि लेखा परीक्षक के अधियाचन में सेवा नियमावली से जुड़ी कुछ खामियां थी। इस वजह से उसे शासन को लौटाया गया है। इसमें सुधार होने के बाद आयोग अलग से लेखा परीक्षक की भर्ती निकालेगा। सहायक लेखाकार के लिए उम्मीदवार 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा अगले साल 12 फरवरी को प्रस्तावित है। सहायक लेखाकार भर्ती के लिए किसी विवि से कॉमर्स में ग्रेजुएशन या बीबीए या अकाउंटेंसी में पीजी करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग कम से कम चार हजार क्री डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए।