नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में तकनीशियन अपरेंटिस, ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिस के 1720 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए पंजीकरण 21 अक्तूबर 2023 से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 शाम पांच बजे तक है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाना होगा। IOCL भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक 21 अक्तूबर 2023 को वेबसाइट www.iocl.com पर सुबह 10 बजे से सक्रिय हो जाएगा।