Uncategorized

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हल्द्वानी में निकाली गई आक्रोश रैली

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को हल्द्वानी की सड़कों पर हिंदू संगठनों के हजारों लोग उतरे। हल्द्वानी में आयोजित विशाल जनसभा में लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरकार कोई ठोस कदम उठाए।

हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन को सामाजिक संगठनों के साथ ही राजनैतिक, व्यापारिक और महिला संगठनों ने भी समर्थन दिया। एमबी इंटर कॉलेज से शुरू होकर आक्रोश रैली तिकोनिया पहुंची। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस रैली को भाजपा ने भी अपना पूरा समर्थन दिया।

कुमाऊं कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के मुद्दे पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के माध्यम से लोगों ने राष्ट्रपति को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की गई है की भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कट्टरपंथियों द्वारा जबरन धर्मांतरण अपहरण और हिंसा रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार प्रभावी कदम उठाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker