अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

कैरेबियाई देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की

नई दिल्ली। कैरेबियाई देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ देने की घोषणा की है। यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका के लिए उनके योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण के लिए प्रदान किया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन यह पुरस्कार 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदान करेंगे।

कोविड-19 टीके की 70,000 खुराकें भेजने पर जताई थी कृतज्ञता
फरवरी 2021 में भारत ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका की 70,000 कोविड-19 टीके की खुराकें भेजी थीं, जिसे डोमिनिका ने “दिल को छू लेने वाला उपहार” बताया था। इस सहायता से डोमिनिका ने अपने साथ-साथ पड़ोसी कैरेबियाई देशों की भी मदद की।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री का बयान
डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हमारे सच्चे साथी रहे हैं। वैश्विक स्वास्थ्य संकट के समय में उनकी एकजुटता का प्रतीक यह सम्मान है। हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक मानते हुए हम उन्हें यह सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देने पर गर्व महसूस करते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान की पेशकश को स्वीकारते हुए जलवायु परिवर्तन और वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग का संकल्प दोहराया और डोमिनिका एवं कैरेबियाई देशों के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker