राजनीति

उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग पर गरमाई सियासत, BJP ने देवेंद्र फडणवीस का वीडियो शेयर कर विपक्ष पर साधा निशाना

मुंबई: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग का मुद्दा चर्चा में आ गया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एयरपोर्ट पर उनकी बैग की चेकिंग होती दिख रही है। BJP ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता केवल संविधान की किताब हाथ में लेकर दिखावा करते हैं, जबकि संविधान के प्रावधानों का पालन करना भी उतना ही जरूरी है।

BJP का ट्वीट और वीडियो का संदेश
BJP महाराष्ट्र ने ट्विटर पर यह वीडियो साझा करते हुए बताया कि 7 नवंबर को यवतमाल जिले में देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच हुई थी, लेकिन उन्होंने इसका वीडियो नहीं बनाया और न ही कोई हंगामा किया। इससे पहले, 5 नवंबर को कोल्हापुर एयरपोर्ट पर भी फडणवीस के बैग की चेकिंग हुई थी। BJP ने पोस्ट में कहा कि संविधान का सम्मान करना सभी का दायित्व है और इसका पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए।

उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग पर विवाद
हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के बैग की एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा की गई चेकिंग पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह या अन्य नेताओं के हेलीकॉप्टर और गाड़ियों की इस तरह जांच होती है? रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव ठाकरे चुनाव प्रचार के लिए यवतमाल जिले के वाणी पहुंचे थे, और जैसे ही वे हेलीकॉप्टर से उतरे, चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनके बैग की जांच की, जिस पर शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने नाराजगी जताई है।

महाराष्ट्र चुनाव का कार्यक्रम
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में संपन्न होंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी और उसी दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker