एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपा भट्ट के नेतृत्व में टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों में दबिश दी। चेकिंग के दौरान अरमान के रेलवे तिराहा काठगोदाम के टूरिस्ट होम गेस्ट हाउस, हिमांशु निवासी अलंकार होटल केमू स्टेशन हल्द्वानी में चेकिंग की गई। टीम को कर्मचारी पहचान पत्र और सत्यापन संबंधी कागजात नहीं दिखा पाए।
जिस कारण उपरोक्त गेस्ट हाउस/होटल में अनियमितता पाये जाने पर 5000-5000 रुपये के 02 नगद चालान किये गये।पुलिस टीम द्वारा कुल 05 स्पा व 13 होटलों होटलों की चैकिंग की गयी नैनीताल जिले में संचालित 13 स्पा सैंन्टरों का संचालन बन्द कराये जाने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी नैनीताल महोदय के समक्ष रिर्पोट प्रेषित की गयी हैं।