उत्तराखंड : पुलिस ने बॉबी कटारिया के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया, कुर्की के आदेश भी जारी
मसूरी देहरादून मार्ग पर ट्रैफिक रोककर सरेआम सड़कों पर शराब पीने और अमर्यादित हरकतों से चर्चाओं में आने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
उत्तराखंड: सीएम धामी का बड़ा फैसला …धांधली वाली सभी परीक्षाएं होंगी रद्द
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को बॉबी पर 25 हजार रुपये इनाम और कुर्की की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।
जुर्म : यहां ब्लेड से काट डाला दो साल की मासूम का गला, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस
कैंट कोतवाली पुलिस ने बाबी को नोटिस भेजकर 14 अगस्त को बयान देने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया। ऐसे में 18 अगस्त को पुलिस ने बाबी का कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किया और 21 अगस्त को एक टीम बाबी की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित उसके घर गई, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद बाबी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से देहरादून के एसीजेएम द्वितीय संजय सिंह की कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबी बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है। इसके चलते सुबह से शाम तक पुलिस की एक टीम कोर्ट के बाहर तैनात रही। हालांकि, शाम को कोर्ट बंद होने के बाद पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।