उत्तराखंडदिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी ने समस्त प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, 9 नवंबर को की 9 अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी है। अपने वर्चुअल लाइव संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि- देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई।

हमें उत्तराखंड के भविष्य के लिए अगले 25 सालों के लिए तैयारी करनी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड के संकल्प को देश आने वाले 25 सालों में देखेगा।

मोदी ने उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर आज 9 नवंबर को 9 आग्रह भी किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 आग्रह उत्तराखंड के लोगों से करते हैं चार आग्रह पर्यटकों से कर रहे हैं।
1.पीएम बोले आपकी बोली भाषा काफी अहम है। उत्तराखंड के लोग अपने लोगों को अपनी बोली भाषा सिखाएं। 2.उत्तराखंड के लोग पर्यावरण प्रेमी है। यहां हर महिला मां नंदा का रूप है। प्रकृति के रक्षक के रूप में एक पेड़ माता के नाम को आगे बढ़ाना है। 3.उत्तराखंड में धारों की पूजा होती है। पानी की पूजा करें और नदी व नौलों का संरक्षण करें। 4.अपनी जड़ों से जुड़े रहे अपने गांव जाएं और रिटायरमेंट के बाद अपने गांव जाएं। 5.गांव के पुराने घरों बचाएं। इन्हें भूले नहीं बल्कि होम स्टे बनाएं।

पीएम बोले पर्यटकों से आग्रह
1.उत्तराखंड आए स्वच्छता को सबसे ऊपर रखें। 2.वोकल फॉर लोकल यात्रा के कुल खर्च में से 5 फीसदी स्थानीय उत्पाद पर खर्च करें। 3.पहाड़ पर जाएं तो नियमों का पालन करें। 4.धार्मिक स्थलों के रीति-रिवाजों का यात्रा से पहले पता करें इस से आपकी यात्रा और बेहतर होगी।

उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाना है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker