पीएम मोदी का उत्तरकाशी दौरा, हर्षिल में जनसभा को कर रहे संबोधित

चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सीमांत जिले उत्तरकाशी पहुंचे। मां गंगा का शीतकालीन स्थल मुखबा समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थयात्रा को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री के सीमावर्ती क्षेत्र में दौरे को लेकर लोगों में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है।
हर्षिल में जनसभा में पीएम मोदी का संबोधन पूरा हो गया है। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड टूरिज्म के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पिछले 10 साल में विकास पर काम हुआ है।
प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन गढ़वाली से शुरू किया। जिसके बाद पीएम ने माणा में हुए हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा मां गंगा के आशीर्वाद से ही मैं काशी तक पहुंचा हूं। पीएम मोदी ने कहा मां गंगा ने मुझे गोद लिया है।मां की ही कृपा है कि आज मुझे उनके मायके मुखबा आने का मौका मिला है।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुखवा में मां गंगा की आरती, पुष्पांजलि, श्री सुक्ति के द्वारा मां गंगा की चरण पादुकाओं का अभिषेक किया गया। इस दौरान देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की गयी।