एम्स ऋषिकेश में तैयारियां तेज हो गई है गुरुवार को प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सीएम पहुंचे एम्स, लिया व्यवस्थाओं का जायजा। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में 162 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का का लोकार्पण करेंगे।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सूचना पंकज पांडेय, आईजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
दलों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना किसी चुनौती से कम नहीं
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दिन ओपीडी और इमरजेंसी दोनों ही सेवाएं जारी रहेगी। मरीजों को गेट नंबर तीन से संस्थान में प्रवेश मिलेगा। केवल आयोजन स्थल के आसपास के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने पर पाबंदी होगी।एम्स के गेट नंबर एक और दो को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। मरीज और एंबुलेंस गेट नंबर तीन से संस्थान में प्रवेश कर रहे हैं।