उत्तराखंड
उत्तराखंड : भीषण गर्मी से अब मिल सकती है राहत, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के आसार
उत्तराखंड में अब गर्मी से परेशान लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है। मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड : फिर बड़ रहा कोरोना, अब सचिवालय में भी हुई कोरोना की एंट्री, राज्य में आने वालों की फिर से होगी कोरोना जांच
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के 5 जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों के लिए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, वह जिले हैं रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर ,चमोली और उत्तरकाशी।
उत्तराखंड : बिना मास्क के घर से निकले तो लग सकता है ₹500 से 1000 तक का जुर्मान
इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि अन्य सभी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे ,लेकिन फिर भी प्रदेश में 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी गर्मी से बुरा हाल है, खास तौर पर राज्य के मैदानी जिलों में जमकर गर्मी बढ़ रही है और आसमान से आग बरस रही है।