उत्तराखंडऊधमसिंह नगरहल्द्वानी

कैंची धाम में आस्था का महासैलाब, स्थापना दिवस समारोह में आज जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

उत्तराखंड में नैनीताल के पास स्थापित बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम का आज स्थापना दिवस है. इसके लिए वहां पर विशाल मेले का आयोजन हो रहा है. आस्था का प्रतीक बने कैंची धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. हर साल 15 जून को स्थापना दिवस के मौके पर लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसबर रिकॉर्ड तोड़ भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

इस वर्ष कैंची धाम का मेला ऐतिहासिक रूप ले चुका है। आयोजन से एक दिन पहले ही शुक्रवार शाम तक 10,000 से अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर और उसके आसपास पहुंच चुके थे। आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो लगभग दो किलोमीटर तक फैल गई थीं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा हल्द्वानी, भीमताल, भवाली और नैनीताल जैसे स्थानों से कैंची धाम के लिए 600 शटल वाहन लगाए गए हैं। शटल सेवा के माध्यम से लगातार लोगों को मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है।

ज़िलाधिकारी (DM) स्वयं शटल से कैंची धाम पहुंचीं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि “श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद दर्शन पूरी तरह सुचारु ढंग से कराए जा रहे हैं।”

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए काठगोदाम, नैनीताल, भीमताल, भवाली और कैंची धाम क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासनिक और पुलिस टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि किसी को असुविधा न हो।

कैंची धाम में भक्तों की भीड़ ने यह सिद्ध कर दिया कि बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति श्रद्धा दिन-ब-दिन बढ़ रही है। हर उम्र के लोग कतारबद्ध होकर अनुशासन में बाबा के दर्शन कर रहे हैं और मालपुए का प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker