नैनीताल की बेटी काजल चौधरी जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता है, साथ ही एक कवियत्री लेखिका भी, समाज के विभिन्न मुद्दों पर हमेशा ही अपनी बेबाक राय रखते हुए आई है, पेशे से ये एक कानूनी सलाहकार और स्वतंत्र पत्रकार रहीं हैं।
नैनीताल में अवैध मदरसे से मुक्त कराए 24 बीमार बच्चे ,मदरसा सील
वह पेशे से एक फ्रीलांसर पत्रकार और कानूनी सलाहकार होने के साथ लेखिका व कवयित्री भी हैं। मिशन में उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी आवाज को शासन एवं प्रशासन तक पहुंचाना हैं। मिशन महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या, श्रमिक शोषण, बाल श्रम, साम्प्रदायिक हिंसा, कैदियों के उत्पीड़न, झूठे मामलें, गैर कानूनी कार्य, पुलिस कार्य में विफलता, भुखमरी, प्राथमिकी दर्ज नहीं करने, ठेकेदारी में बेइमानी, बलात्कार, बिना सूचना नौकरी से निकाल देने, फर्जी मुठभेड़ व मजदूरी कराकर पैसे न देने आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाता है। उनकी नियुक्ति पर उनके परिवारजनों व परिचितों ने बधाई दी है।