
नैनीताल के 1863 में बने ओल्ड लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। इमारत में अपने बेटे निखिल के साथ रह रहीं इतिहासकार प्रो. अजय रावत की बहन शांता बिष्ट (86) की आग में जलकर मौत हो गई।
घटना बुधवार रात करीब 10 बजे के आसपास की है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला के शव को घर से बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
प्रथमदृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घर में वेल्डिंग का काम चल रहा था। जिसके चलते चिंगारी भड़कने से आग फैल गई। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच जारी है।