भारी बारिश के चलते पहाड़ों के रानी मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के समीप पुश्ता धसने से 20 जुलाई से अगले एक सप्ताह तक देहरादून से मसूरी आने वाले व मसूरी से देहरादून जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग द्वारा दिये गए है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को भारी बारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास सड़क के नीचे और ऊपर से भूस्खलन हो गया। जिससे मार्ग बाधित हो गया। वहां सड़क काफी छोटी हो गई है। इसमें बड़े वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर बची हुई सड़क के ऊपर बड़े वाहन चलाते हैं तो उसे बची हुई क्षतिग्रस्त सड़क का भाग को खतरा हो सकता है. जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो सकता है।
ऐसे में बड़े वाहनों के लिए मसूरी-देहरादून मार्ग को बडे़ वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि बड़े वाहनों के लिए मसूरी के किमाड़ी मार्ग को इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, विकासनगर से कैंपटी होते हुए मसूरी को इस्तेमाल में लाया जा सकता है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ एलकेडी-किमाडी मार्ग कर भी निरीक्षण किया गया है।