उत्तराखंड के हरिद्वार से दो लाख रुपये में एक युवती को बेचने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने वाली बिहार की युवती को एक व्यक्ति ने सहारनपुर ले जाकर ₹200000 में बेच दिया। यही नहीं युवती की हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी करवा ली गई, जबकि युवती मुस्लिम समुदाय की है। मामला सामने आने के बाद डीआइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल के निर्देश पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। सिडकुल थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही युवती को बेचने और बंधक बनाकर दुष्कर्म के आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी 17 लोग घायल…
कुछ महीने पहले वह किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर भाग आई। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने डीआइजी गढ़वाल को पूरे मामले की जानकारी दी। तब डीआइजी के निर्देश पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।