चारधाम यात्रा की ऊंचाई पर चलता-फिरता एटीएम,श्रद्धालुओं और जवान उठा रहे सुविधा के लाभ

उत्तराखंड सहकारिता विभाग उनको चलते-फिरते एटीएम की सुविधा दे रहा है। इस चलते-फिरते एटीएम का लाभ श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा भारत के प्रथम गांव माणा में भी ले रहे हैं। इसके अलावा भारत चीन सीमा में तैनात सुरक्षा जवानों को भी इस एटीएम से काफी फायदा हो रहा है।
तीर्थ यात्री तीर्थाटन और सैलानी घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में सचल बैंक एटीएम के माध्यम से वह कहीं भी 24 घंटे दुर्गम से दुर्गम चारधाम यात्रा क्षेत्र में कैश सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पिछले वर्ष 2024 की चार धाम यात्रा में भी मोबाइल एटीएम के माध्यम से यह सुविधा रुद्रप्रयाग चमोली गंगोत्री यमुनोत्री में उपलब्ध कराई गई थी पिछले वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा इस सुविधा का अच्छा फीडबैक मिला था इस वर्ष भी हमारे द्वारा प्रथम गांव माणा से लेकर सोनप्रयाग गंगोत्री यमुनोत्री में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
चारधाम श्रद्धालु को हजारों फीट की ऊंचाई पर पैसों की दिक्कत ना हो, इसके लिए उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा चलती फिरती एटीएम वैन की व्यवस्था की गई है। यह एटीएम वैन चारधाम मार्गों के भीड़ वाले इलाकों में पहुंच रही है।