राजधानी से एक बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है। यहां कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने ट्यूशन से घर जा रही नौवीं की छात्रा पर गोली चलाई हैं। बताया जा रहा है कि छात्रा के गले और पांव पर कुछ छर्रे भी लगे हैं। हालांकि, शोर होने के बाद आरोपित वहां से भाग खड़े हुए। फिलहाल, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपितों की तलाश शुरू कर चुकी है।
उत्तराखण्ड : देहरादून गुच्चू पानी में मिली ई-रिक्शा चालक का शव, पुलिस जांच में जुटी
पटेल नगर थाना क्षेत्र के कारगी चौक के निकट शिवालिक एनक्लेव के पास की घटना बताई जा रही है सूचना मिलते ही आनन-फानन में पटेल नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है आपको बताते चलें विधानसभा में एक और कानून व्यवस्था का प्रश्न पक्ष मजबूती से उठा रहा है जबकि विधानसभा से कुछ ही दूरी पर स्थित एक पोस्ट कॉलोनी के निकट यह घटना हो जाना भी कई सवालों को जन्म देता है वही गोली मारने वाले मनचले फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।