उत्तराखंड

अल्मोड़ा के चुनावी समर में उतरी मंत्री रेखा आर्या

मेयर पद के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और जनसभा की

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के नगर निगम बनने के बाद पहली बार हो रहे चुनावी समर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने भी दस्तक दी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा की गलियों में वोट मांगे और एक जनसभा को भी संबोधित किया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने माल रोड से शुरू करके कई गलियों और बाजारों में रोड शो किया और भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा के समर्थन की अपील की। इसके बाद राजपुर के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नगर पालिका में कांग्रेस को वोट देकर जनता ने देख लिया है कि उनका कोई विकास कांग्रेस पार्टी नहीं करने वाली है। अभी तक अल्मोड़ा में सीवर लाइन की समस्या का भी समाधान कांग्रेस नहीं कर पाई। भाजपा विकासवादी पार्टी है और कांग्रेस को परिवारवाद से आगे कुछ नहीं सूझता।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए जिन सुख सुविधाओं और अधिकारों की कल्पना की थी, उन्हें मोदी सरकार ने साकार करने का काम किया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, विनीत बिष्ट , कैलाश गुरुरानी, मनोज जोशी, सिकंदर पवार, बिट्टू कर्नाटक आदि मौजूद रहे।

खेल मंत्री ने सुनी मन की बात

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा उम्मीदवार अजय वर्मा के माल रोड स्थित चुनाव कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात एपिसोड सुना। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का यह 118वां एपिसोड इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि आगामी 26 जनवरी को हमारा गणतंत्र अपने 75 साल पूरे करने जा रहा है। हम सब संविधान सभा में शामिल रहे विद्वानों को नमन करते हैं, जिन्होंने विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान देश को दिया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री ने असम के ग्रामीणों से जुड़ा एक प्रेरक प्रसंग सुनाया, जिससे हम सब भी सीख ले सकते हैं। हमेशा की तरह मन की बात का यह एपिसोड भी उमंग, उत्साह और प्रेरणा का संचार करने वाला रहा।

राष्ट्रीय खेलों के लिए स्टेडियम को सजाने के निर्देश

खेल मंत्री रेखा आर्य ने रविवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। यहां पर 38वें राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता का आयोजन होना है। खेल मंत्री ने अधिकारियों से तैयारी के बारे में पूछा और उन्हें स्टेडियम के बाहर और अंदर राष्ट्रीय खेलों से जुड़े प्रतीक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उप खेल निदेशक शक्ति सिंह के साथ खिलाड़ियों के आगमन, ठहरने और रहने खाने की समुचित व्यवस्था करने पर चर्चा की और सभी इंतजाम चाकचौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होने स्टेडियम में मौजूद खिलाडियों से भी परिचय प्राप्त किया। यहां बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मंत्री का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker