उत्तराखंड
केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, पहाड़ी से गिरे श्रद्धालु, 2 की मौत, 3 घायल

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने खाई में गिरे लोगों को रेस्क्यू किया। घायलों को गौरीकुंड रेफर किया गया है।
हादसा बुधवार करीब साढ़े 11 का बताया जा रहा है. केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालु पहाड़ी से गिर गए. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का रेस्क्यू कर गौरीकुंड के लिए रेफर किया है. घायलों में दो पुरुष यात्री और एक महिला शामिल है.