लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून मंगलवार को सुबह से ही आना शुरू हो जाएंगे। एक तरफ एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलता दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन INDIA ने 295 से अधिक सीटें हासिल करने का दावा किया है।
इस सीट पर वोटों की गिनती 142 राउंड में होगी। वहीं सबसे अधिक राउंड की गिनती रायपुर लोकसभा सीट पर 175 राउंड की होगी। प्रदेश की सभी 11 सीटों पर कुल 1720 राउंड की गिनती होगी। प्रदेश की सभी 11 सीटों को मिलाकुर लोकसभा चुनाव में 72.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जो पिछले 2019 की तुलना में 1.31 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2019 में प्रदेश में 71.49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
चुनाव निकाय ने कहा कि मतगणना के रुझान और परिणाम ईसीआई वेबसाइट के साथ-साथ मतदाता हेल्पलाइन ऐप, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होगी।