श्री बदरीनाथ धाम के कपाट वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी,पुष्य नक्षत्र में रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा 22 अप्रैल मंगलवार को नरेंद्र नगर राजदरबार से शुरू होगी।
बसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी जिले के नरेंद्र नगर राज महल में पूजा-अर्चना एवं समस्त अनुष्ठानों के पश्चात बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। इस वर्ष कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खुलेंगे। 17 नवंबर नौ बजकर सात मिनट पर बद्रीनाथ के कपाट बंद किये गए थे।