Kanwar Yatra 2022 : आज से कांवड़ यात्रा शुरू, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम…उत्तराखंड से यूपी तक शिवभक्तों पर होगी पुष्पवर्षा
Kanwar Yatra 2022 शिवभक्तों के लिए इस बार काफी हर्ष की बात है। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिबंधित कांवड़ यात्रा इस बार पूरी छूट और तैयारी के साथ संचालित की जाएगी। बता दें कि इस समय चार धाम यात्रा चल रही है। इसके बीच ही सावन में कांवड़ यात्रा शुरू होगी। पश्चिमी उप्र और इससे सटे राज्यों में कांवड़ यात्रा बड़ी ही हर्ष और उल्लास के साथ निकलती है। एक सप्ताह तक पूरा हाइवे बंद हो जाता है। दिल्ली हरिद्वार हाइवे पूरा भगवामय हो जाता है। इस बार कांवड़ यात्रा की तैयारी जोरों पर है।
देहरादून : आमवाला में पानी के तेज बहाव में बही दो बच्चियां, एक का शव बरामद… दूसरे की तलाश जारी
हरिद्वार कांवड़ मेले के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटा हुआ है। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी जिसमें सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे. माना जा रहा है कि इस बार कावड़ यात्रा में तीन से चार करोड़ शिवभक्त हरिद्वार पहुंचेंगे।
यूपी के बाद उत्तराखंड में भी चला बुलडोजर, मसूरी में अतिक्रमण पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
इतनी बड़ी संख्या में शिव भक्तों के आने के अनुमान से न सिर्फ सरकार गदगद है बल्कि हरिद्वार के व्यापारियों को भी काफी उम्मीदें हैं क्योंकि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से कांवड़ यात्रा नहीं हुई थी। इस वजह से हरिद्वार के व्यापारियों का व्यापार आगे नहीं बढ़ पाया था लेकिन इस बार व्यापारियों के साथ साथ हर की पैड़ी पर बैठने वाले तीर्थ पुरोहित भी काफी उत्साहित हैं।