
कल यानि 11 जुलाई से कांवड़ मेला 2025 शुरू होने जा रहा है। कांवड़ यात्रा के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना से श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा हर की पैड़ी पर दिनांक 11 जुलाई को प्रातः 10 बजे मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लिया जाएगा।
मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का फोकस भीड़ नियंत्रण और ट्रेफिक डायवर्जन पर रहेगा। मेला अवधि के लिए हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक रूट और डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है, जिसके तहत मेले के अलग-अलग चरणों में ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा।
कांवड़ मेला क्षेत्र को सुरक्षित और व्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 38 जोन ओर 134 सेक्टरों में बंटा गया है। आधा दर्जन ड्रोन से मेला क्षेत्र पर नजर रखी जायेगी। कांवड़ियों के लिए जगह जगह पानी की टंकियां, शौचालय और पथ प्रकाश की व्यवस्था के साथ साथ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम की टीमें लगा दी गई हैं।
2024 के कांवड़ मेले में 4.5 करोड़ से अधिक भोले भक्त कांवड़िए हरिद्वार आए थे। इस बार 7 करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों के हरिद्वार कांवड़ मेले में आने की उम्मीद है।