उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

जापानी कारोबारी ने अपनाया साधु जीवन, देहरादून में लगा रहा कांवड़ियों के लिए भंडारा

जापान के करोड़पति होशी ताकायुकी ने अपना कारोबार छोड़ शिव भक्ति अपनाई और अब देहरादून में कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन कर रहे हैं. टोक्यो में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की 15 सफल दुकानों के मालिक रहे 41 वर्षीय होशी ताकायुकी ने अपना पूरा व्यापार त्यागकर भगवान शिव की भक्ति में खुद को समर्पित कर दिया है। अब वह “बाला कुंभ गुरुमुनि” के नाम से जाने जाते हैं और पूरी तरह भगवा जीवन में रम गए हैं।

होशी की आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत करीब 20 साल पहले तमिलनाडु से हुई, जब वे वहां नाड़ी ज्योतिष के संपर्क में आए। ताड़-पत्रों में लिखी कथाओं के अनुसार, उन्हें बताया गया कि उनका पिछला जन्म उत्तराखंड में एक साधक के रूप में बीता था और यह जीवन भी उन्हें उसी मार्ग पर लौटने के लिए मिला है। इस भविष्यवाणी के कुछ समय बाद, उन्हें एक सपना आया जिसमें उन्होंने खुद को उत्तराखंड के एक गांव में देखा – यहीं से उनकी आध्यात्मिक चेतना जाग उठी।

प्रेरित होकर होशी ने न केवल अपना नाम बदला, बल्कि अपना जीवन भी पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने अपना बिजनेस अपने अनुयायियों को सौंप दिया, टोक्यो स्थित घर को शिव मंदिर में परिवर्तित किया और जापान में एक और मंदिर का निर्माण करवाया। इसके अलावा, अब वे पुडुचेरी में 35 एकड़ भूमि पर एक भव्य शिव मंदिर बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

हाल ही में वे कांवड़ यात्रा में भाग लेने भारत आए, जहाँ वे अपने 20 जापानी अनुयायियों के साथ नंगे पांव पवित्र गंगाजल लेने निकले। यात्रा के दौरान उन्होंने देहरादून में दो दिवसीय भंडारे का आयोजन भी किया, जहाँ हजारों कांवड़ियों को भोजन कराया गया। अब बाला कुंभ गुरुमुनि का अगला लक्ष्य है – उत्तराखंड में एक आश्रम की स्थापना, जहाँ वे शिव भक्ति और आध्यात्मिक शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाना चाहते हैं।

उनकी यह कहानी न सिर्फ धर्म, आस्था और सेवा की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जीवन का असली सुख सिर्फ दौलत में नहीं, आत्मिक शांति में है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker