बारिश के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द, सुपर-4 में पहुंची बाबर आजम की टीम
एशिया कप का तीसरा मुकाबला आज यानी शनिवार (दो सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द हुआ। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया।
मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी आज, सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, 1994 के वो जख्म याद कर भावुक हो जाते हैं आंदोलनकारी
इन दोनों देशों के एशिया कप में बारिश के बाद के समीकरण पर चर्चा जरूर कर सकते हैं। पाकिस्तान अपना पहला लीग मुकाबला नेपाल के खिलाफ जीत चुका है। लिहाजा बारिश होने से और मैच के रद्द होने से उसकी बजाय भारत के लिए टूर्नामेंट का आगे का रास्ता जरूर कठिन हो जाएगा। पाकिस्तान ने ग्रुप-ए के इस मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के बड़े अन्तर से हराया है।